अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार – हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस और ANTF की टीम ने आज लहाडपुर के जंगल से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम उवैश अली पुत्र अनवर है। जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित मीरगंज थाना क्षेत्र के गुगई गांव का निवासी है। आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी मार्केट वैल्यू 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी शिफ्ट कार से स्मैक की तस्करी का काम करता था। आरोपी की स्विफ्ट कार को भी कब्जे में लिया गया है और उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फिलहाल एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को कोर्ट भेजा गया है।
थाना श्यामपुर पुलिस टीम -1थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, 2 SI देवेंद्र पाल 3 अ0उ0नि0 वीरेन्द्र गुसांई 4.कानि0515 संदीप रावत
ए०एन०टी०एफ पुलिस टीमः-1- Insp नरेंद्र बिष्ट 2 उ0नि0 रणजीत तोमर ANTF शाखा हरिद्वार 2- हेo का0 राजवर्धन सिंह 3-हे0कानि0 मुकेश कुमार 4 का. सत्येंद्र कुमार