अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार – एक जुलाई से देश भर में तीन नए कानून लागू हो गए हैं। आज ही हरिद्वार पुलिस ने उत्तराखंड में नए कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज कर कीर्तिमान स्थापित किया। ज्वालापुर पुलिस ने 8 घंटे के अंदर एक यात्री के साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को भी दबोचने में सफलता हासिल की।
लिहाजा पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में लालढांग के कई गांवों में बैठक या फिर शिविर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया और उन्हें बारीकी से इन कानूनों की जानकारी दी गई।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक थाना श्यामपुर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों,ग्राम प्रधान ,वार्ड मेंबर, ग्राम चौकीदारों व लोगों के से गांव गांव जाकर संपर्क कर सभी को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी। नये कानूनो मे हुये बदलाव से सभी को रुबरु करवाया गया तथा जानकारी हेतु पंपलेट आवंटित किए गए। घर बैठे ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करने की व्यवस्था हेतु सभी को जागरुक किया गया।