अनिल शर्मा , लालढांग
हरिद्वार, 12 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अंतर्गत हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी चंडीघाट प्रभारी देवेन्द्र तोमर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कांवड़ मेला क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान 18 ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो बहरूपिया बाबा और सपेरे के वेश में कांवड़ यात्रियों को रोककर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना आदि की झांसा देकर भ्रमित कर रहे थे।

इन बहरूपियों की गतिविधियों से मौके पर भीड़भाड़ बढ़ रही थी तथा कांवड़ियों के आक्रोशित होकर उग्र होने और संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका उत्पन्न हो रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
“श्रावण कांवड़ मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के अंतर्गत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है। आज की गई कार्रवाई उन भेषधारी व्यक्तियों के विरुद्ध थी, जो कांवड़ियों को भ्रमित कर रहे थे और मेला क्षेत्र की शांति भंग करने की आशंका उत्पन्न कर रहे थे। आम जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाह, अंधविश्वास या ठगी की गतिविधियों से सावधान रहें तथा इस प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।” नितेश शर्मा, श्यामपुर थाना प्रभारी
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष – नितेश शर्मा, थाना श्यामपुर
- उप निरीक्षक – देवेन्द्र तोमर, प्रभारी चौकी चंडीघाट
- हेड कांस्टेबल – 192 अनिल कुमार
- कांस्टेबल – 1522 अनिल रावत