अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार, 03 नवंबर। हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सलमान है जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी है। आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है, जिसकी मार्केट वैल्यू 15 लाख बताई जा रही है।
दरअसल एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा थाना श्यामपुर व ANTF(एंटी नार्कोटिक्स टास्क फ़ोर्स) टीम द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया। जिनमें रणनीति तैयार कर कुछ सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इसी के फलस्वरूप थाना श्यामपुर पुलिस टीम व ANTF टीम हरिद्वार द्वारा मैनुअल पुलिसिंग द्वारा तिरछा पुल के पास से 01 संदिग्ध को 50 ग्राम अवैध स्मैक के हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने बताया गया कि वह पहले भी स्मैक के तस्करी में जेल जा चुका है और यह स्मैक को वह बरेली से हरिद्वार लेकर आ रहा था। संदिग्ध से सघनता से जानकारी जुटायी जा रही है।
“”अवैध नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। क्षेत्र के साथ ही बॉर्डर पर भी खास सतर्कता बरती जा रही है। आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।…नितेश शर्मा, थाना प्रभारी, श्यामपुर””
*पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
2. उ0नि0 रणजीत तोमर- A.N.T.F टीम हरिद्वार
3. उ0नि0 विक्रम बिष्ट- थाना श्यामपुर
4.हे0का0 342 राजवर्धन – A.N.T.F टीम हरिद्वार
5.हे0का0 221 सुनील कुमार- A.N.T.F टीम हरिद्वार
6.का0 717 सतेन्द्र- A.N.T.F टीम हरिद्वार