अनिल, शर्मा लालढांग।
हरिद्वार, 14 अक्टूबर 2025। श्यामपुर थाना पुलिस ने कांगड़ी गांव स्थित सोमेश्वर मंदिर में हुई चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया। पुलिस ने गौरीशंकर पार्किंग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दिनेश और शाहनूर हैं।
पुलिस के अनुसार, दिनेश और शाहनूर ने मिलकर सोमेश्वर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। श्यामपुर थाना के थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपियों से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने आगे कहा, “पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमेश्वर मंदिर में चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को गौरीशंकर पार्किंग से गिरफ्तार किया। यह हमारी लगातार सतर्कता और तकनीकी मदद का नतीजा है कि हम आरोपियों को इतनी जल्दी गिरफ्तार कर पाए। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है।”

