रुड़की, हरिद्वार – रुड़की में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा की गई फायरिंग और गाली गलौच मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा है कि मुकदमा दर्ज करा के पूरे मामले की जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी के बहकावे में न आए और कानून व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।
क्या था पूरा मामला पढ़िए …..
आज रुड़की स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में आज खानपुर के पूर्व विधायक एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजा प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जमकर गोलीबारी की। प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ गाड़ियों के काफिले और हथियारों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर उमेश कुमार को ललकारा। उमेश कुमार कार्यालय पर मौजूद नहीं थे। वहां पर मौजूद उमेश कुमार के समर्थकों ने जब इसका विरोध किया तो प्रणव चैंपियन के समर्थकों ने उनकी लाठी डंडों से पिटाई की। चैंपियन ने रिवाल्वर से कई हवाई फायरिंग की। इस बीच उमेश कुमार के समर्थक पथराव करते रहे और गाली गलौज करते दिखाई दिए।
चैंपियन गोलियों की बौछार कर अपना काफिला लेकर वहां से चले गए।
बाद में पहुंचे विधायक उमेश कुमार ने बताया कि प्रणव सिंह चैंपियन गुंडो के साथ उनके ऑफिस आए थे। जहां उन्होंने 50 से ज्यादा गोलियां चलाई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्होंने मेरी मां को लेकर अपशब्द कहे थे। इसके बाद बीती रात मैं उनके घर पर गया था। लेकिन वह घर पर नहीं थे। उन्होंने यह जो घटना मेरे साथ की है मैं उन्हें नहीं छोडूंगा। इसका जवाब जरूर दूंगा।
दरअसल कल शनिवार को सोशल मीडिया पर लंबे समय से चली आ रही जुबानी जंग में नया मोड़ तब आया जब रात के अंधेरे में विधायक उमेश कुमार, प्रणव सिंह चैंपियन के लंढोरा स्थित महल पर जा पहुंचे और उन्हें ललकारा। उमेश कुमार की ललकार के बाद आज प्रणव सिंह चैंपियन ने दिन दिहाड़े विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंच कर गोलीबारी की। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।