उत्तराखंड। देवभूमि उत्तराखंड के दो प्रमुख तीर्थ — श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम में दर्शन और पूजा कराने की अब जरूरतमंद तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने इन दोनों धामों में होने वाली पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। अब श्रद्धालु घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से www.badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर पूजा की बुकिंग कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो धाम आकर समय पर पूजा नहीं करा पाते या विशेष पूजन का लाभ लेना चाहते हैं।
श्री बदरीनाथ धाम में उपलब्ध पूजाएं – महाभिषेक पूजा, अभिषेक पूजा, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्रनाम, चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ, शयन आरती
श्री केदारनाथ धाम में उपलब्ध पूजाएं – रुद्राभिषेक पूजा, लघु रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा, सायंकालीन आरती
जानिए कितनी बुकिंग हो चुकी है –
ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत गुरुवार से की गई और पहले ही दिन 93 पूजा बुकिंग हो चुकी है। इसमें श्री बदरीनाथ के लिए 32 पूजा और श्री केदारनाथ के लिए 61 पूजा शामिल हैं। अभी 30 जून तक की बुकिंग ओपन है, यानी जो भी श्रद्धालु मई-जून के महीनों में दर्शन करना चाहते हैं, वे समय रहते ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
वेबसाइट पर कैसे करें बुकिंग?
- वेबसाइट खोलें: www.badrinath-kedarnath.gov.in
- ‘Online Services’ या ‘Pooja Booking’ सेक्शन पर जाएं
- बदरीनाथ या केदारनाथ चुनें
- अपनी मनपसंद पूजा, तारीख और समय चुनें
- ऑनलाइन पेमेंट कर पुष्टि करें