हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में प्रेमी युगल फरार हो गया। मामला अलग अलग समुदायों से जुड़ा होने के चलते गांव में दो पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते हालात काबू में है। कई हिंदूवादी संगठनों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

सुरक्षा के मध्यनजर गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी मामले पर नज़र बनाए हुए हैं। वहीं परिजनों का कहना है कि युवती नाबालिक है और गांव का ही एक युवक उसे बहला फुसलाकर ले गए।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि लड़की की मिसिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी है।
उन्होंने बताया कि गांव में किसी प्रकार का तनाव न हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।