हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम से पार्षद और मेयर पद के लिए सैकड़ों लोगों ने अपने नामांकन दर्ज करा दिए हैं। वार्ड नंबर 27 से पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी सुनील अग्रवाल उर्फ सुनील गुड्डू ने भी रोशनाबाद मुख्यालय में नामांकन दर्ज कराया। गौरतलब है कि सुनील गुड्डू इससे पहले भी वार्ड 27 से पार्षद और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी रहे चुके हैं और एक बार फिर से वो चुनाव मैदान में हैं।

सुनील गुड्डू ने बताया कि हमेशा वार्ड नंबर 27 की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार भी देवतुल्य जनता उन पर ही विश्वास जताएगी। वैसे तो उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से जनता की सेवा की है लेकिन पिछले कार्यकाल में जो कोई भी कमियां रह गई थीं, उन्हें भी दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

इसके साथ ही सुनील गुड्डू ने दावा किया कि हरिद्वार की जनता, भारतीय जनता पार्टी के साथ है और इस बार भी हरिद्वार में भाजपा की ही मेयर बनेगी और बोर्ड भी भाजपा ही बनाएगी।