अनिल शर्मा , लालढांग।
हरिद्वार। लालढांग न्याय पंचायत की प्रमुख समस्याओं को लेकर शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचकर जिलाधिकारी हरिद्वार और प्रभागीय वनाधिकारी से मुलाकात की। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को अवगत कराया कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही हाथियों की आवाजाही को देखते हुए हाथी सुरक्षा प्राचीर निर्माण की आवश्यकता बताई गई।
इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने भू-कटाव से निपटने के लिए तटबंध निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग पर वर्षा के पानी की निकासी हेतु पुलिया निर्माण तथा नौरंगाबाद में क्षतिग्रस्त सिंचाई नाली के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग भी उठाई। जिलाधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर लालढांग न्याय पंचायत क्षेत्र से गैण्डीखाता जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, भाजपा लालढांग मंडल अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

