हरिद्वार – हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। HRDA की सख्ती का असर है कि ज्वालापुर में एक धार्मिक स्थल के बाहर बनाए गए अवैध निर्माण को स्वयं तोड़ा गया और भविष्य में अवैध निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
दरअसल ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बराबर में ही एक मस्जिद है। मस्जिद की कमेटी द्वारा बाहर बिना अनुमति के एक बड़े गेट का निर्माण करा दिया गया। सूचना मिलते ही HRDA प्रशासन हरकत में आया और मस्जिद कमेटी के सदस्यों के साथ वार्ता की गई। वार्ता में अवैध निर्माण को हटाने की सख्त हिदायत दी गई जिस पर कमेटी द्वारा आश्वासन दिया गया कि वो खुद अवैध निर्माण को जाता लेंगे। इसके बाद शनिवार को कमेटी द्वारा स्वयं ही अवैध निर्माण को तोड़कर हटाया गया।
साथ ही कमेटी द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि भविष्य में जो भी निर्माण किया जायेगा, उसकी अनुमति जिलाधिकारी से प्राप्त कर नियमानुसार निर्माण का मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत कराकर ही किया जाएगा।
“एचआरडीए के दायरे में आने वाले किसी भी तरह के अवैध निर्माण को लेकर बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अंशुल सिंह, उपाध्यक्ष, HRDA”
गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि उत्तराखंड में किसी भी तरह के अवैध निर्माण न होने दिए जाएं। यदि कहीं अवैध निर्माण किए भी गए हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में बड़ा अभियान चलाकर पूर्व में कई अवैध धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की गई है।