हरिद्वार। भारत का सबसे पहले 8 सीटर ऑटो लॉन्च हो गया है। हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित ई मोटर्स जोन शोरूम पर दबंग ऑटो लॉन्च किया गया। कंपनी के फाउंडर अर्जुन म्हात्रे ने रिबन काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान शोरूम के स्वामी अंकुर सैनी ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं उद्घाटन अवसर पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया।
अर्जुन म्हात्रे ने बताया कि दबंग इलेक्ट्रिक ऑटो भारत का पहला आठ सीटर ऑटो है। अब से पहले केवल 6 सीट वाले ऑटो ही लॉन्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बेहतर क्वालिटी के साथ उनके ऑटो में 60 वोल्ट की स्ट्रिंग बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज करने के बाद ऑटो की 150 किलोमीटर दूरी तय करने की क्षमता है। वो आशा करते हैं कि कंपनी अच्छा प्रदर्शन करेगी और लोगों को अच्छी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।

शोरूम के स्वामी अंकुर सैनी ने बताया कि ऑटो के साथ ही कंपनी ने लोडर वाहन भी लॉन्च किया है। यह हाइवे अप्रूव्ड ऑटो है जिसमें मजबूती का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ न डालकर इसकी कीमत भी अन्य ऑटो की तरह वाजिब रखी गई है। उनके यहां कई कम्पनियों से लोन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने दावा किया कि ऑटो लेने के बाद शोरूम पर ही सर्विस की सुविधा प्रदान की जा रही है।

इस दौरान अशोक सैनी, राहुल बंसल, आराधना रावत, अशोक रावत, राहुल बंसल, सरस्वती भट्ट और सत्यम गोस्वामी मौजूद रहे।