हरिद्वार – देर रात हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने रात को ही घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लक्सर के अकोढा कलां गांव निवासी मोहित पुत्र धर्मपाल के रूप में घायल बदमाश की पहचान हुई है जो कनखल थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई लूट की वारदात में शामिल था। इतना ही नहीं मोहित दोनों वारदातों का मास्टरमाइंड भी है।
जानकारी के मुताबिक देर रात कनखल थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश घुस आए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी की टीम ने जाल बिछाया और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई जिसमें मोहित नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
रात को ही हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल, कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथोला और पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीन दिन पहले कनखल थाना क्षेत्र में मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कारोबारी को तमंचे के बल पर लूटा था। करीब दो महीने पहले भी एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तब से ही पुलिस और एसओजी की टीम लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश में थी और मुठभेड़ के दौरान मास्टरमाइंड ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।