हरिद्वार। हरिद्वार के लंढौरा में फिर से बुलाई गई महापंचायत को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट है। खुद उत्तराखंड के डीजीपी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने पुलिस को महापंचायत करने और उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिस तरह से बीती 31 दिसंबर को खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थन में बुलाई गई महापंचायत में पुलिस पर पथराव हुआ, उसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शनिवार को पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन और फिर बीती शाम डीजीपी दीपम सेठ खुद हरिद्वार पहुंचे। अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई। साथ ही कानून व्यवस्था को खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए।

बता दे कि कुछ लोगों द्वारा हरिद्वार के लंढौरा में गुर्जर महापंचायत का आह्वान किया गया है। मगर उससे पहले ही गुर्जर समाज के कई युवा इसके विरोध में उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर इस महापंचायत को लेकर कड़ी आपत्ति भी दर्ज कराई जा रही है।

लेकिन जिस तरह से पुलिस के मुखिया इस पर नजर बनाए हुए हैं उसे देखते हुए लगता है कि इस बार पुलिस साफ संदेश देना चाहती है कि अगर उपद्रव किया गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।