हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे फिल्म गोधरा के निर्माता निर्देशक व टीम ने श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के साथ गंगा पूजन किया और साधु संतो से आशीर्वाद लिया। आपको बता दे फिल्म गोधरा, गोधरा कांड पर बनी फिल्म है जिसमे राष्ट्र प्रेम और राष्ट्भक्ति को सर्वोपरि रखा गया है।
इस फिल्म की टीम ने आज हरिद्वार पहुंचने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी व अन्य संतों से मुलाकात कर फिल्म के बारे में बताया और फिल्म के सफल होने की लिए आशीर्वाद भी लिया। इस बीच श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक भी उनके साथ रहे, पूरी फिल्म की टीम ने संतों से आशीर्वाद लेने के बाद मां गंगा का पूजन भी किया और मां गंगा से फिल्म की सफलता की कामना की।
आपको बता दें आज फिल्म गोधरा की टीम निरंजनी अखाड़े पहुंची जहां उन्होंने महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी, स्वामी दर्शन भारती व रविंद्र पुरी से मुलाकात की। फिल्म टीम के साथ दिल्ली से आए सुदर्शन न्यूज़ के राष्ट्रीय समन्वयक अमित चौहान ने बताया के सच को दर्शाती ये गोधरा फ़िल्म एक कारसेवको के बलिदान की मार्मिक गाथा है, चलचित्र किसी भी समाज मे बदलाव का एक बड़ा माध्यम होता है आज भारतीय सिनेमा में ऐसी फिल्में आना भविष्य के लिए एक सुखद सन्देश है।
उन्होंने अधीर कौशिक का धन्यवाद अदा किया और कहा देवभूमि की ये यात्रा एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। फ़िल्म निर्माता अक्षिता व निर्देशक एम के शिवाक्ष ने भी अधीर कौशिक का धन्यवाद करते हुए कहा अधीर जैसे महापुरुष ही हमारे लिए शक्तिपुंज है। आज उनके द्वारा में जो आशीर्वाद हमे मिला है ये हमारे लिए किसी संजीवनी से कम नही है। फ़िल्म की टीम ने अधीर कौशिक को मुंबई आने का निमंत्रण देकर उनका सम्मान किया। इस बीच पं अधीर कौशिक द्वारा टीम के उज्ज्वल भविष्य और फिल्म की सफलता की कामना की गई । वही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने ने भी फिल्म की सफलता की कामना करते हुए कहा कि उनके द्वारा तमाम साधु संतो को यह फिल्म दिखाई जायेगी और वह लोगो से इस फिल्म को देखने की अपील भी करेंगे ।