हरिद्वार, रानीपुर। शिवालिक नगर क्षेत्र में दुकान पर दबंगई और गाली-गलौज करने पहुंचे युवकों के खिलाफ रानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त बांस के डंडे और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
22 सितंबर को सुमित पांडे निवासी क्यू-262 शिवालिक नगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कुछ अज्ञात युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। इनमें से एक की पहचान उसने मुन्ना निवासी ज्वालापुर के रूप में की। आरोप है कि युवकों ने दुकान पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना रानीपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों का गठन किया गया। 23 सितंबर को चेकिंग के दौरान जेकेटी आउटर शिवालिक नगर, देव नगर से सिडकुल जाने वाली कच्ची सड़क के पास से दो आरोपियों को दो मोटरसाइकिलों सहित दबोचा गया। उनके पास से बांस के डंडे भी बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—
- निशांत यादव उर्फ मुन्ना (22 वर्ष) पुत्र राजनाथ यादव निवासी ग्राम तैतारपुर, थाना शैरपुर, जिला गाजीपुर (उप्र), हाल निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर।
- अमन कुशवाह (20 वर्ष) पुत्र शेषनाग कुशवाहा निवासी गली नंबर ए-7, तपोवन नगर, सुभाषनगर, ज्वालापुर।
जांच में सामने आया कि कुछ दिन पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र में कन्हैया नामक युवक के साथ मारपीट की गई थी। इसी कड़ी में मुख्य आरोपी निशांत यादव उर्फ मुन्ना, कन्हैया को ढूंढने के लिए अपने साथियों के साथ शिवालिक नगर आया था। वहीं दुकान पर कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी खुद को कुख्यात पिल्ला गैंग से जोड़कर दहशत फैलाने की कोशिश करते थे और हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि, वर्तमान मामले में पिल्ला गैंग की कोई सीधी भूमिका सामने नहीं आई है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

