लक्सर, हरिद्वार। लक्सर नगर पालिका में इस बार रोचक मुकाबला होने वाला है। भाजपा ने इस बार चेयरमैन पद के लिए देवेंद्र चौधरी, कांग्रेस ने जगदेव सिंह उर्फ जग्गी और बसपा ने संजीव चौधरी उर्फ नीटू नीटू को चुनाव मैदान में उतारा है। संजीव चौधरी ने टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ी और बसपा का दामन थाम लिया। इतना ही नहीं एक ही दिन में वो बसपा टिकट हासिल करने में भी कामयाब रहे। इसलिए लक्सर में इस बार चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। तीनों ही प्रत्याशियों ने सोमवार को लक्सर तहसील ने अपना नामांकन दाखिल किया।
भाजपा से देवेंद्र चौधरी …..

देवेंद्र चौधरी के नामांकन में पार्टी के सभी नेता मौजूद रहे। देवेंद्र चौधरी ने अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त पार्टी में सभी दावेदार होते है लेकिन भाजपा में किसी एक का टिकट फाइनल होते ही सब नाराजगी दूर हो जाती है और सब मिलकर चुनाव लड़ते है। उन्होंने कहा कि पिछले दो बार से लक्सर नगर पालिका से भाजपा का ही अध्यक्ष रहा है। राम सिंह वाल्मीकि हो या फिर अमरीश गर्ग, दोनों ही नेताओं ने लक्सर के विकास के लिए बेहतर काम किया। वो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इस बार लक्सर की जनता की सेवा का मौका दिया है। निश्चित रूप से वह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि लक्सर के विकास के लिए जो कोई भी कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे।
कांग्रेस से जगदेव सिंह जग्गी …….

कांग्रेस ने लक्सर नगर पालिका से पूर्व अध्यक्ष रहे जगदेव सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन जगदेव सिंह ने लक्सर तहसील में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थक और कांग्रेस कार्यकता मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत के दौरान जगदेव सिंह ने कहा कि वो पिछले कई सालों से जनता के बीच हैं। उनके सुख दुख में शामिल होते आए हैं। इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता इस बार उन्हें जरूर चुनाव जिताएगी। इसके साथ ही जगदेव सिंह ने बताया कि 2003 से 2010 तक वो लक्सर के चेयरमैन रहे थे। इस बीच उन्होंने लक्सर का खूब विकास किया। ग्रांट कम होने के बावजूद भी जनहित के कार्य नहीं रुकने दिए। इसलिए लक्सर से टिकट देकर पार्टी हाई कमान में उन पर जो विश्वास जताया है उसे पर वह जरूर खरा उतरेंगे।
बसपा से संजीव चौधरी उर्फ नीटू ……..

टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेता संजीव चौधरी उर्फ नीटू ने एक दिन पहले ही बसपा का दामन थाम लिया और बसपा ने उन्हें लक्सर नगर पालिका से चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया। बसपा का टिकट मिलने के बाद संजीव चौधरी ने सोमवार को लक्सर तहसील में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद समेत कई बसपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत के दौरान संजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति से तंग आकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ी और बसपा ज्वाइन की। उन्होंने जनता के बीच रहकर जनसेवा के कार्य किएवो हैं। उन्हें विश्वास है कि लक्सर की जनता उन पर भरोसा करके चुनाव जिताएगी।
वहीं बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने दावा किया कि जिस तरह से लक्सर की जनता ने उन्हें जिताकर विधायक बना उसी तरह लक्सर की जनता संजीव चौधरी को भी अध्यक्ष बनाएगी।