हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा में बीती 28 फरवरी को इकराम नाम के व्यक्ति की हत्या करने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सनी उर्फ प्रशांत , अंकुश उर्फ रांझा निवासी मुंडलाना और अभिषेक उर्फ रॉबिन निवासी खतौली हैं। जवाबी फायरिंग में बदमाश सनी उर्फ प्रशांत के पैर में गोली लग गई जिसे इलाज के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दे कि बीती 28 फरवरी को कुछ बदमाशों ने लंढौरा में 2 लोगों पर फायर झोंक दिया था है। पैसों के लेनदेन में हुए झगड़े के बाद हुई फायरिंग में इकराम व ताजिम को गली लग गई। जिसमे इकराम की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी व ताजिम जो घायल हुया है का उपचार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर के नेतृत्व में टीम गठन कर संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी व लगातार सीसीटीवी कैमरे की चैकिंग व संदिग्ध स्थानो पर दबिशें दी गई।

बीती रात करीब 12 बजे जब पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आती हुई दिखायी दी जो पुलिस की चैकिंग को देखकर अचानक वापस मुड़ने लगी। बाइक सवारों को रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार बदमाशो ने एकदम से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी फायर करने पर एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया जबकी दो अन्य बदमाश मौके से भाग गये।

पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर भाग रहे दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर गन्ने के खेतों से दबौच लिया गया । पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नाम अंकुश उर्फ रांझा व अभिषेक उर्फ रोबिन बताया। घायल बदमाश की पहचान प्रशान्त उर्फ सन्नी के रुप में हुई। इनके द्वारा ही 28 फरवरी को लण्ढौरा में इकराम व ताजिम को गोली मारी गई थी। तीनो पकडे गये बदमाश के कब्जे से एक एक देशी तमन्चे 315 बोर, जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुये हैं।

पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी थाना मंगलौर व अन्य थानों में हत्या के प्रयास व लूट डकैती आदि कि अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार आरोपी …..
1- सनी उर्फ प्रशान्त पुत्र कैलाश चन्द उम्र-23 वर्ष निवासी मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार (घायल)
2- अंकुश उर्फ रांझा पुत्र राजपाल उम्र- 24 वर्ष, निवासी मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार
3- अभिषेक उर्फ रोबिन पुत्र अनिल निवासी पिपलेडा थाना खतौली मु0नगर हाल ग्राम मुण्डलाना मंगलौर