हरिद्वार – सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित नवोदय नगर के पास से गुजरने वाली सुखी नदी में नहाने गए तीन किशोर आज गहरे पानी में डूबकर लापता हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस और जल पुलिस के जवानों ने दो किशोर को बचा लिया जबकि एक किशोर का अभी कुछ पता नहीं चला पाया है। जिसकी गहनता से तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को 7:30 बजे सिडकुल थाना पुलिस को डायल 112 के जरिए सूचना मिली थी कि एक 15 साल का बच्चा सुखी नदी में डूब गया है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ब्रह्मदत्त बिजलवान और चेतककर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का काम शुरू किया।
दिव्यांशु और अंकित रावत नाम के किशोर तो बचा लिए गए जबकि प्रियांशु गहरे पानी में लापता हो गया। तीनों किशोर हरी ग्रीन कॉलोनी के निवासी हैं। सुखी नदी में बरसाती पानी आने के बाद तीनों आज शाम को नहाने गए थे और पानी का अंदाजा ना लगाना पाने के कारण डूब गए।
प्रियांशु नाम के किशोर की तलाश के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान सर्च अभियान चलाए हुए हैं और गहनता से उसकी तलाश की जा रही है।