हरिद्वार – *आज का पंचांग व राशिफल*
19-सितम्बर-2024 दिन *गुरूवार* विक्रम संवत 2081(शरद ऋतु) *(कालयुक्त संवत)* शकसंवत 1946 *सूर्योदय 05:59 सूर्यास्त 18:28 सूर्य- राशि (कन्या) दक्षिणायन* *द्वितीया तिथि (दौज)का श्राद्ध आज!**तृतीया का श्राद्ध कल रहेगा!* *गडमूल आज प्रातः 08:05 से प्रारम्भ होंगे!*मित्रों आज *आश्विन माह के कृष्ण पक्ष* कि *द्वितीया* तिथि है आज का नक्षत्र *उत्तराभाद्रपदा08:07/रेवती* है आज चन्द्रमा *मीन* राशि में है आज दिशाशूल :- दक्षिण दिशा में है अतः अगर इस दिशा कि यात्रा करनी पड़े तो *जौ* का सेवन करके ही चले। जिससे कार्य में सफलता प्राप्त होगी आज का *राहुकाल 13:30 से 15:10* तक रहेगा इस समय मैं कोई लेन-देन या शुभ कार्य ना करे *पंचक चल रहें है!* ____________________
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर भाग दौड़ अधिक करनी होगी, तभी आपका काम पूरा हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांग सकता है। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा, इसलिए आप साथी से कोई भी ऐसी बात ना करें, जिससे कि कोई नकारात्मक बाद उत्पन्न हो। अनावश्यक यात्रा करने से परहेज रखें।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-आप अपनी सोच का दायरा बढ़ा सकते हैं। कई दिनों से जिस बात को लेकर आप चिंतित थे वह चिंता आपकी दूर हो सकती है। आज आप अपने विचारों में स्थिरता लाने का प्रयास करें। आप एक लक्ष्य बनाकर चलते हैं तो आपको अद्भुत लाभ होगा। किसी से अकारण तर्क-वितर्क नहीं करें। आपको जीवन की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। कोई आपका रिश्तेदार अथवा मित्र जलन की भावना से आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-परिवारिक सदस्यों पर आप किसी कारण से गुस्सा होंगे लेकिन ध्यान रखें गुस्से को अधिक देर तक न रखें। शॉपिंग इत्यादि पर आपका धन खर्च होगा। लोगों के नकारात्मक व्यवहार से आप चिंतित होंगे। अकारण ही मन में उदासी जैसी स्थिति महसूस हो सकती हैं। आज आपके अटके काम पूरे होंगे। जोखिम के कार्यों से दूर रहे हैं। बातचीत में नरमी बरतें। विवादस्पद मामले सुलझेंगे। राजकीय मामले पक्ष में हल होंगे। नकारात्मकता दूर होगी।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-नजदीकी मित्रों अथवा रिश्तेदारों के साथ किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है इसलिए संबंधों को खराब ना होने दें। किसी के साथ टकराव इस समय आपके हित में नहीं है, यह आपको अनावश्यक तनाव और उपेक्षा ही प्रदान करेगा। खुद में कुछ बदलाव ला कर आप अपने आपको बेहतरीन और मजबूत बनाएंगे। राजनीतिक मामलों से खुद को दूर रखें। आपकी कोई जरूरी वस्तु गुम हो सकती है अथवा इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो सकता है।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-व्यर्थ की बातों को इग्नोर करके कार्यक्षेत्र में अगर आप एक लक्ष्य बनाकर चलते हैं तो आपको विशेष लाभ मिलेगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में देरी करेंगे। सेहत के लिहाज से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। परिवार का साथ मिलेगा। व्यावसायिक ओर कार्यक्षेत्र की सफलताएं आपको मिलने वाली हैं। आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा और उत्साह का समावेश पाएंगे।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-आज आप कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। साथ ही सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। आपका आज का दिन सफलता दिलवाने वाला और प्रसन्नता दायक हैं। अच्छे लोगो से सम्पर्क होगा और जरुरी काम भी आसानी से बन जायेगें। धार्मिक संस्थाओं में सेवा संबंधी कार्यों में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। आज किसी काम के प्रति निर्णय लेने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लें।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-वैवाहिक संबंधों में गंभीरता रहेगी। निराशा से दूर ही रहें तो बेहतर होगा। भाग्य आपका साथ देगा। किसी की बात में बार-बार हस्तक्षेप ना करें। आपकी बात का विरोध हो सकता हैं। धार्मिक स्थल की यात्रा करने का प्रोग्राम बनाएंगे। राजनीति में कार्य कर रहे लोगों को शत्रु सामाजिक रुप से हानि पहुंचा सकते हैं। आपको शारीरिक व मानसिक आराम की आवश्यकता है। इसलिए मनोरंजक वातावरण में भी कुछ समय व्यतीत करें।https://chat.whatsapp.com/D5Vl0Q22Cfb6IsRRhUAOhP*अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर एस्ट्रोलॉजर अवनीश शर्मा से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं, अपनी नई जन्मपत्रिका बनवाना चाहते हैं या अपनी जन्मपत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं, तो आप बात करें या वाट्स अप कर सकते हैं।**लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट के साथ सभी प्रकार के राशीरत्न, अभिमंत्रित यंत्र, रुद्राक्ष एवं माला इत्यादि उपलब्ध हैं। कोरियर द्वारा भेजने की सुविधा।**पंडित अवनीश शर्मा ज्योतिषाचार्य 9219182270*
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-संतान की ओर से आपकी चिंताएं बढ़ेगी और इसकी वजह होगा उनका व्यवहार। इसलिए उनके सही मार्गदर्शन के लिए आपको उनसे मित्रवत व्यवहार करना होगा। आज आप किसी को धन उधार देंगे, तो आपको उसके वापस मिलने की संभावना बहुत कम है, इसलिए सावधान रहें। समाज में किसी मुद्दे को लेकर आपको अपनी बात दूसरों के सामने रखने का मौका मिलेगा, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आज आपका आर्थिक पक्ष बेहतर होगा।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-व्यापार करने वाले लोगों के लिए आर्थिक समस्याओं से निजात मिलने के योग बनेंगे। वैवाहिक जीवन भी अच्छे से गुजरेगा। किसी कार्य में बाधा पर धैर्य और विवेक से काम लें, जल्दी ही परिस्थितियां सुलझ जाएंगी। यह भी ध्यान रखें कि ज्यादा सोच-विचार करने से समय हाथ से निकल सकता है। ससुराल पक्ष से सकारात्मक सहयोग मिलेगा। आपकी सलाह से किसी का कार्य बन सकता है। पक्षियों के लिए छत पर पीने के पानी का इंतजाम करें।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-ऑफिस में यह ध्यान रखें कि आपकी स्पष्ट और तीखी बातों से कोई व्यक्ति नाराज न हो जाए। आपके खास आप को अनदेखा करेंगे। जिसे आप अपमान महसूस करेंगे। दूसरों के उकसावे अथवा बहकावे में न आएं। व्यवहारिक बनें, इमोशनल स्वभाव में बदलाव करना चाहिए। दूसरों के मामलों में दखलंदाजी करने की बजाय अपने कार्यों पर ही ध्यान दें, क्योंकि इसका दुष्प्रभाव आपके ऊपर ही आएगा।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-आपका अगर कहीं यात्रा का प्रोग्राम है तो मौके पर कैंसिल हो सकता है। शादी के इच्छुक लोगों के लिए विवाहवार्ता आज आगे बढ़ सकती है। शेयर, सट्टा, कमोडिटी आदी का काम करने वालों को आर्थिक नुक़सान होने के योग हैं। खुद में कुछ बदलाव ला कर आप अपने आपको बेहतरीन और मजबूत बनाएंगे। किसी के साथ टकराव इस समय आपके हित में नहीं है, यह आपको तनाव और उपेक्षा ही प्रदान करेगा।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-समाज सेवा एवं जनकल्याण के कार्यों में आप निरंतर आगे बढ़ेंगे और यदि आपको व्यापार संबंधी कोई फैसला लेना पड़े, तो उसमें अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करें और आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। बहुत समय से प्रतीक्षित मेहमानों के आगमन से घर में खुशी भरा माहौल बनेगा। अपने पक्ष को स्पष्ट रूप से बोलने से लोगों का साथ प्राप्त होगा। अधिकतर काम आप अपने प्रयत्न के जरिए पूरे कर पाएंगे। *आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।*https://chat.whatsapp.com/D5Vl0Q22Cfb6IsRRhUAOhP*श्री हनुमंत धाम साई शनि मंदिर” लक्सर* *पं अवनीश शर्मा (ज्योतिषाचार्य) 9219182270*