अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार – हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में एनएच 74 पर देर रात एक ट्रक और महिंद्रा पिकअप गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे फायर सर्विस यूनिट की टीम ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम रवि पुत्र अर्जुन है जो डोईवाला के दुधली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक देर रात एनएच 74 पर यह हादसा हुआ था। जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और ट्रक चालक रवि ट्रक के बीच में फंस गया। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि रात को ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी और क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर साइड में लगाया गया। मामले की जांच की जा रही है।