हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथ मॉल के पास एक ट्रक भैंसो के झुंड पर पलट गया। हादसे में में दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक बहादराबाद में आज वन गुज्जर अपनी भैंसे चरा रहे थे। अचानक एक ट्रक भैंसो के झुंड पर पलट गया। ट्रक में पुराने टायरों का स्क्रैप भरा हुआ था। लोडेड ट्रक गिरते ही दो भैंसो की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़ी एक भैंस को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया। हादसा होते ही ट्रक चालक फरार होने में कामयाब रहा। वन गुज्जरों ने बताया कि उन्हें करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जाम को खुलवा दिया गया है।