उत्तराखंड, 08 अक्टूबर। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने सबसे पहले यूसीसी लागू करने पर विचार किया। विचार के बाद यहां के मुख्यमंत्री ने एक कमेटी बनाकर ड्राफ्ट तैयार भी करवा लिया है। जल्द ही कमेटी अपनी रिपोर्ट भी सौंपने वाली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में घोषणा की थी कि सरकार 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस पर UCC लागू करना चाहती है। उत्तराखंड देश में UCC लागू करने वाला पहला राज्य होगा। जिसके प्रावधानों का लाभ देने के लिए बनाए जा रहे वेब पोर्टल का काम भी लगभग 99 प्रतिशत पूरा हो गया है।
पांच सदस्यीय कमेटी को इसी साल फरवरी में नियम बनाने और क्रियान्वयन के लिए पोर्टल व अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी का काम सौंपा गया था। जो काम अब पूरा हो चुका है। एक संविधान एक विधान के तहत लोगों को यहां समान अधिकारी मिलेंगे। कुरीतियों से लोग बाहर आएंगे और समानता के साथ यहां रह सकेंगे।
इस पहल के लिए न सिर्फ साधु संत बल्कि खुद पीएम मोदी उत्तराखंड सरकार की तारीफ कर चुके हैं।