देहरादून, 24 सितंबर। UKSSSC पेपर लीक मामले में शासन ने विशेष जांच दल यानि एसआईटी गठित कर दिया है। यह एसआईटी एडिशनल एएसपी की अध्यक्षता में काम करेगी और उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज इसकी पूरी निगरानी करेंगे। मुख्य सचिव आनंद बर्धन देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जांच दल को एक माह के भीतर पूरी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आज उसे हरिद्वार लाकर घटना का सीन रीक्रिएट कराया गया, ताकि पुलिस जांच को ठोस दिशा दी जा सके। जांच के दौरान परीक्षा केंद्रों पर लीक हुए प्रश्नपत्रों, सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट और परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से मिले सबूतों की बारीकी से जांच की जाएगी।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि शासन इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है और किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पिछले कुछ दिनों से यह मामला राज्यभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अभ्यर्थी और उनके अभिभावक इस घटना से नाराज हैं। साथ ही बेरोजगार संघ ने परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद सभी पहलुओं को सार्वजनिक किया जाएगा। एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारी और जज मामले की व्यापक निगरानी करेंगे और हर पहलू की रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेंगे।

