हरिद्वार, 30 सितंबर। सोहलपुर गाड़ा निवासी मृतक वसीम उर्फ मोनू व शान्तर शाह में दलित युवती की रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर सभी राजनीतिक दलों के चुप्पी साधने के बाद भीम आर्मी चीफ और विधायक ख़ानपुर उमेश कुमार इस मामले में पुलिस की कार्यवाही को लेकर बड़ा आंदोलन करने जा रहे है। जिसकी रूप रेखा पूरी तरह तैयार हो चुकी है।

जहाँ एक भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी गांव गांव जाकर लोगो से आंदोलन को सफल बनाने की अपील कर रहे है तो वही विधायक उमेश कुमार और उनकी टीम भी पूरी तरह सजग है। ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के केम्प आफिस रुड़की पर एक मीटिंग की गई जिसमें टीम उमेश कुमार के ज़िम्मेदार लोग मौजूद रहे है। आगे की रणनीति बनायी।

विधायक उमेश कुमार और नगीना सांसद चन्द्र शेखर आज़ाद उर्फ रावण 5 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सोहलपुर गाड़ा के वसीम और शान्तर शाह प्रकरण में कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन करने जा रहे है। जिसकी रूप रेखा दोनो ही नेता मिलकर बना रहे है और इसकी पूरी तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसी कड़ी में पूरे जिले में इसके प्रचार के लिए बड़े बड़े होर्डिंग भी लगाये गए है। साथ ही गांव गांव में जाकर दोनो नेताओ के ज़िम्मेदार लोग सम्पर्क कर हरिद्वार जाने की अपील लोगो से कर रहे है।