हरिद्वार, संवाददाता। खानपुर विधानसभा क्षेत्र को बृहस्पतिवार को सड़कों की बड़ी सौगात मिली। विधायक उमेश कुमार ने करीब 60 लाख रुपये की लागत से बनी नई सड़कों का लोकार्पण कराया। इस अवसर पर भंगेडी महावतपुर, विजयनगर और ढंढेरा क्षेत्रों में विधायक का स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। Umesh Kumar

विशेष बात यह रही कि विधायक उमेश कुमार ने स्वयं उद्घाटन न करते हुए परंपरा से हटकर स्थानीय महिलाओं, बच्चों और नागरिकों के हाथों से सड़कों का शुभारंभ कराया। उनका कहना था कि विकास कार्य जनता के लिए हैं, इसलिए उद्घाटन का अधिकार भी जनता को ही मिलना चाहिए। Umesh Kumar

भंगेडी महावतपुर में सड़क के साथ-साथ बड़े मदरसे में सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन मदरसे के मुफ़्ती साहब से कराया गया। वहीं विजयनगर और ढंढेरा में चार नई सड़कों का उद्घाटन कॉलोनी की महिलाओं से कराया गया। ढंढेरा में दो सड़कों का लोकार्पण भी स्थानीय लोगों ने किया। Umesh Kumar

इस मौके पर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने खानपुर विधानसभा को बीते 20 सालों की अपेक्षा कहीं अधिक विकास कार्यों की सौगात दी है। उनका संकल्प है कि खादर से लेकर बांगर तक पूरे क्षेत्र को एक मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी कई बड़ी योजनाएं धरातल पर दिखाई देंगी। Umesh Kumar

