हरिद्वार। हरिद्वार तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून से आई विजिलेंस की ट्रैप टीम ने रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी अनुज कुमार को महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका द्वारा असिस्टेंट के तौर पर नौकरी पर रखा हुआ था। दाखिल खारिज की एवज में आरोपी मोनू 4500 की रिश्वत लेते हुए दबोचा गया।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने खैरवाला शाहपुर क्षेत्र में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लाट खरीदा था। जिसके दाखिल-खारिज के लिए वर्ष 2023 से लगातार पटवारी मोनिका द्वारा आश्वासन दिया जा रहा था। बीती 09 अप्रैल 2025 को महिला पटवारी के निजी सहायक अनुज कुमार ने इस कार्य को संपन्न कराने के एवज में शिकायतकर्ता से 4,500 रुपए की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत देने के बजाय कानून का सहारा लेना चाहता था, जिसके चलते उसने विजिलेंस से संपर्क किया।
शिकायत के आधार पर विजिलेंस की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुज कुमार को तहसील हरिद्वार परिसर से 4,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पटवारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य के लिए निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।