रूड़की। विजिलेंस टीम ने तहसील परिसर में कार्रवाई करते हुए अपर तहसीलदार के पेशकार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पेशकार एक महिला अधिवक्ता से किसी कार्य के बदले में पैसों की मांग कर रहा था। अधिवक्ता ने इस पूरे मामले की जानकारी विजिलेंस विभाग को दी जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता का कोई जरूरी काम तहसील में लटका हुआ था और उसे जल्दी निपटाने के लिए पेशकार ने पैसों की डिमांड की थी। अधिवक्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस से संपर्क किया और पूरी जानकारी मुहैया कराई। तय समय पर विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर रिश्वत लेते हुए पेशकार को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस की टीम द्वारा तहसील कार्यालय में कुछ दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। कर्मचारी एक-दूसरे से जानकारी जुटाते नजर आए, जबकि अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम अभी तहसील में मौजूद है और कार्रवाई जारी है।फिलहाल इस मामले में नाम और बयान उजागर नहीं किए गए हैं। विजिलेंस की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त कदम माना जा रहा है। आगामी जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है।