उत्तराखंड, 06 अक्टूबर। उत्तराखंड के आईटी सिस्टम पर बड़ा अटैक हुआ है। तीन दिनों से सभी सरकारी वेबसाइट ठप पड़ी हुई हैं और आमजन को ऑनलाइन होने वाले सरकारी कार्यों में परेशानी उठानी पड़ रही है। आगे इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जल्द ही साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन करने के निर्देश दिए हैं। उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान उन्होंने जल्द ही सभी वेबसाइट खोलने के निर्देश भी दिए। उम्मीद है सोमवार तक सभी वेबसाइट चालू कर दी जाएंगी।
गौरतलब है कि उत्तरखंड के आईटी सिस्टम पर साइबर हमला हुआ है। यह अभी तक की जांच में लगभग साबित हो चुका है। लेकिन हमला कहां से हुआ इसकी जानकारी एजेंसियों द्वारा लगाई जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार की तकनीकी टीमों के साथ एसटीएफ और साइबर पुलिस भी जुटी हुई है।
एसटीएफ और साइबर थाने के कई एक्सपर्ट इसकी जांच में लगे हुए हैं। बताया जा रहा कि जल्द ही साइबर पुलिस इसके केंद्र की पहचान कर लेगी। तीन दिन से किसी भी सरकारी वेबसाइट पर काम नहीं हो रहा है। जिसके चलते सभी सरकारी कार्यालय में कामकाज स्टाफ है और जनता परेशान है।कुछ वेबसाइट रिकवर होकर चलाई गई है बाकी को स्कैनिंग के बाद चालू कर दिया जाएगा। सभी सिस्टम में एंटी वायरस आदि अपलोड करने का काम भी एक्सपर्ट तेजी से कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी कि साइबर हमला किस जगह से और किसने किया। एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस के एक्सपर्ट अपने स्तर से जांच करने में जुटे हुए हैं।