हरिद्वार। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पंजाब के बठिंडा आर्मी कैंट से एक पाकिस्तानी जासूस रकीब की गिरफ्तारी हुई है जो मूल रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डॉसनी गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार रकीब पिछले करीब पांच वर्षों से बठिंडा स्थित आर्मी कैंट एरिया में दर्ज़ी का काम कर रहा था। आरोप है कि सेना के कपड़ों की सिलाई करते-करते वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे आर्मी की संवेदनशील जानकारियां लीक करने लगा।
हरिद्वार पुलिस को जब इस बारे में जानकारी मिली तो पुलिस की टीम ने रकीब के गांव डॉसनी में उसके घर पर दबिश दी। वहां पर रकीब के परिजनों और आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस ने यह जानने की कोशिश की कि कहीं रकीब का स्थानीय स्तर पर कोई नेटवर्क तो नहीं था या फिर उसकी गतिविधियों को लेकर गांव में किसी को कुछ संदेह तो नहीं हुआ।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा
“रकीब की गिरफ्तारी की पुष्टि पंजाब से मिली सूचना के आधार पर हुई है। वह लक्सर क्षेत्र के डॉसनी गांव का निवासी है और पिछले कुछ वर्षों से पंजाब के बठिंडा में रह रहा था। उसके परिवार के अन्य सदस्य भी विभिन्न शहरों में सिलाई का कार्य करते हैं। हमने गांव में उसके घर पर दबिश दी है और परिवार व जान-पहचान वालों से पूछताछ की है। अभी तक किसी स्थानीय गतिविधि या नेटवर्क की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन यदि जांच एजेंसियों को कोई सुराग मिलता है, तो हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है।”
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यह भी कहा कि स्थानीय स्तर पर पुलिस सतर्क है और जांच एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल रकीब पंजाब में एजेंसियों की गिरफ्त में है और उससे गहन पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सेना के आसपास काम करने वाले अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।