झांसी, उत्तर प्रदेश। झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के पुरा गांव में एक 12 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले साहिल यादव का शव सोमवार देर शाम उसके ही खेत पर बने भूसे के कमरे से बरामद हुआ। बच्चे का गला रेतकर हत्या की गई थी, जबकि कमरे में खून के निशान और एक खून से सना हंसिया मिला है। आरोप है कि बच्चे का प्राइवेट पार्ट भी काटा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मां-पिता अपने इकलौते बेटे की लाश देख बेसुध हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
भूसे के कमरे में पड़ा था शव, खून से सना हंसिया बरामद
परिजनों ने बताया कि दोपहर से साहिल घर से लापता था। जब वह देर शाम तक नहीं लौटा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। खेत पर बने भूसे वाले कमरे का ताला टूटा मिला। जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। साहिल का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। गले पर गहरे जख्म के निशान थे और पास में भूसे में खून से सना हंसिया पड़ा था, जिससे हत्या किए जाने की आशंका है।
प्रॉपर्टी विवाद में ताऊ-ताई पर आरोप
मृतक के पिता रंजीत यादव ने आरोप लगाया है कि उनके सगे भाई अवतार सिंह और भाभी मंजू ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते उनके बेटे की हत्या की है। पिता का कहना है कि परिवार में खलिहान के बंटवारे को लेकर छह साल से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से दोनों परिवारों के बीच बोलचाल भी बंद थी। रंजीत यादव ने बताया कि मेरे भाई और उसकी पत्नी ने पुराने झगड़े की दुश्मनी में मेरे 12 साल के बेटे को मार डाला। वह बदला लेना चाहते थे, इसलिए मेरे बच्चे को निशाना बनाया गया।
दोनों आरोपी हिरासत में, जांच जारी
घटना की सूचना पर थाना बबीना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर अवतार सिंह और मंजू देवी को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि “मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

