नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट ने सोमवार को ऐसा नजारा देखा, जिसने डॉक्टरों और सुरक्षा एजेंसियों तक को हैरान कर दिया। विमान के पहिए के पास बने व्हील वेल (Wheel Well) में छिपकर एक 13 वर्षीय अफगानी किशोर दिल्ली पहुंच गया।सूत्रों के मुताबिक, किशोर यात्रियों की गाड़ी के पीछे-पीछे काबुल एयरपोर्ट में घुस गया और विमान के पहियों के पास बने खाली हिस्से (व्हील वेल) में जाकर छिप गया।
फ्लाइट टेकऑफ होते ही वह उसी जगह पर बैठा रहा।दिल्ली एयरपोर्ट पर जब विमान लैंड हुआ तो ग्राउंड स्टाफ ने बच्चे को देखा। तुरंत एयरपोर्ट सुरक्षा और इमिग्रेशन विभाग को जानकारी दी गई।डॉक्टरों ने जांच में पाया कि किशोर जिंदा है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। डॉक्टरों का कहना है कि इतनी ऊंचाई और ठंडे तापमान में व्हील वेल में सफर करना लगभग नामुमकिन होता है, ऐसे में उसका बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है।पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसका इरादा ईरान भागने का था, लेकिन गलती से वह दिल्ली की फ्लाइट में बैठ गया।
फिलहाल इमिग्रेशन विभाग ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद वह किशोर आखिर कैसे एयरपोर्ट में घुसा और विमान तक पहुंच गया।अफगान लड़का दिल्ली एयरपोर्ट

