हरिद्वार। मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में 60 छात्राओं को निःशुल्क स्कूल बैग और कॉपियां वितरित की गईं। यह कार्यक्रम ईजा फाउंडेशन और स्पर्श गंगा अभियान के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने छात्राओं को सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि बेटियां केवल परिवार नहीं, पूरे समाज की धुरी होती हैं। अगर उन्हें शिक्षा और सम्मान मिले, तो राष्ट्र का भविष्य मजबूत होगा। विद्यालय प्रबंधन ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी पहलें छात्राओं को प्रोत्साहित करती हैं और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बच्चियों को इस तरह की सहायता से पढ़ाई में मदद मिलती है।

कार्यक्रम में रीता चमोली, मंजू मनु रावत, ममता सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी, जिसे सभी ने सराहा। विद्यालय ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

