हरिद्वार, 25 दिसंबर। हरिद्वार में जंगली जानवरों के भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों पर वन विभाग कार्रवाई कर सकता है। आए दिन हाथियों और गुलदार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं। जिनमें काफी वीडियो भ्रामक भी होते हैं। वे या तो कई साल पुराने होते हैं या किसी दूसरे प्रदेश के होते हैं।
हाल ही में हरिद्वार में दो हाथियों की लड़ाई का एक वीडियो भी तेजी से शेयर किया जा रहा है। साथ ही वीडियो में बताया जा रहा है कि जगजीतपुर में हाथियों के बीच लड़ाई हुई थी। हरिद्वार वन विभाग के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और मामले की जांच कराई तो वीडियो करीब नौ साल पहले निकला।
रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि वायरल वीडियो बहुत पुराना है। भ्रामक वीडियो शेयर करने वालों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से बिना पुष्टि किए ऐसे वीडियो शेयर ना करने की अपील भी की है। उनका कहना है कि बिना तथ्यों के भ्रामक वीडियो वायरल होने से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो जाता है। इसलिए ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी।