हरिद्वार। हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज में एक धार्मिक आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोप लगाया जा रहा है कि कॉलेज परिसर में रोजा इफ्तारी की गई। जो नियमों के विरुद्ध है। इसके बाद बजरंग दल ने शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन भी किया।
बता दे कि हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज में रोजा इफ्तार पार्टी के आरोप लग रहे हैं। एक वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गय। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के गेट पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन से बातचीत कर कार्रवाई की मांग की।

इतना ही नहीं उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं ऋषिकुल कॉलेज प्रबंधन ने जांच कमेटी बनाकर जांच कराने की बात कही है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज में कुछ लोगों ने रोजा इफ्तार पार्टी की। वही कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक ऐसी किसी भी पार्टी की परमिशन नहीं दी गई थी। मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वही हंगामे की सूचना पर पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट रहा और गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिसने प्रदर्शन कर रहे लोगों को अन्दर जाने से रोक दिया। कॉलेज प्रबंधन से बातचीत के बाद हंगामा शांत हुआ।