हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आज आज एक आरपीएफ के सिपाही ने आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाही का नाम अरविंद तोमर है जो 1 महीने पहले ही रतलाम से ट्रांसफर होकर हरिद्वार आया था।
जानकारी के मुताबिक आज प्लेटफार्म पर खड़ी हुगली एक्सप्रेस के नीचे सर रखकर उसने आत्महत्या कर ली। पटरी पर उसका सर धड़ से अलग हो गया। सिपाही की आत्महत्या करते ही रेलवे स्टेशन परिसर में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही की पत्नी रुड़की आरपीएफ में तैनात है। पुलिस उसकी आत्महत्या के कर्म की जांच कर रही है।

एसपी जीआरपी अरुणा भारती ने बताया कि योग नगरी ऋषिकेश से हुगली जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से होकर निकली तो रेलवे ट्रैक पर शव पाया गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अरविंद तोमर है जो एक महीना पहले ही हरिद्वार आरपीएफ में रतलाम से ट्रांसफर होकर आया था। मृतक के दो बच्चे हैं और पत्नी रुड़की आरपीएफ में ही सिपाही के पद पर तैनात है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैसे उसकी मौत हुई, इसकी जांच की जा रही है।