हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि को उत्तराखंड सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस दायित्व को मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर और और जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है।
बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा और शिवालिक नगर के भाजपा सभासदों ने भी ओमप्रकाश जमदग्नि का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान ओमप्रकाश जमदग्नि ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व की बात है। जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाया जाएगा।

उन्होंने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं बनाने की बात कही, जिससे देश-विदेश से अधिक पर्यटक उत्तराखंड की ओर आकर्षित हों। ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्धकुंभ मेले की तैयारियां भी पूर्णकुंभ की तर्ज पर की जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उनका उद्देश्य उत्तराखंड को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना है, जिससे राज्य की आर्थिकी को भी मजबूती मिले।