अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे राष्ट्र को आक्रोशित कर दिया है। इस घटना के विरोध में बजरंग वाहिनी दल ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया और एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला।

मार्च का नेतृत्व बजरंग वाहिनी दल की अध्यक्ष गीता जोशी ने किया। जबकि उपाध्यक्ष गीता पाल, नगर अध्यक्ष मोहन डबास, प्रदेश मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ जोशी और अन्य कार्यकर्ता भी साथ थे। गीता जोशी ने कहा कि हमें आतंकवाद की हर घटना के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा। हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएंगे और एकजुट होकर करारा जवाब भी देंगे। समय आ गया है कि पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगाए। संगठन ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। इस कार्यक्रम ने स्थानीय लोगों को एकजुट किया और आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई।