हरिद्वार। दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने रोशनाबाद स्थित एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा हेतु बन रहे ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया और समयावधि की जानकारी ली। ओमप्रकाश जमदग्नि ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि देशभर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। हरिद्वार में टैक्सी चालकों और यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान तथा पीने के लिए स्वच्छ जल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया समयबद्ध और सरल हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि देवभूमि उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो, इसके लिए सभी विभाग सक्रियता से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी निखिल शर्मा, नेहा झा, कृष्णा पलड़िया और एल्विन रॉक्सी ने उन्हें सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी और बताया कि कार्यालय में सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, उप ब्लॉक प्रमुख उधम चौहान, मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल, धर्मेंद्र चौहान, देवेश वर्मा, संदीप शर्मा, विनीत प्रताप, अनुज चौहान, ऋषि शर्मा, विजय भारद्वाज, नरेंद्र सिंह चंदेल, विशाल शर्मा, रतनपाल चौहान, सुशांत चौहान आदि उपस्थित रहे।