हरिद्वार। तहसील हरिद्वार अंतर्गत पथरी क्षेत्र में प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सात अवैध मदरसों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ये सभी मदरसे बिना किसी वैध अनुमति और पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। एसडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई है। जांच के दौरान पाया गया कि ये सात मदरसे बिना किसी अधिकृत अनुमति और बिना मान्यता के चल रहे थे।
सील किए गए मदरसे इस प्रकार हैं ….
- मदरसा ईसा अतुल कुरान, ग्राम अम्बुवाला पथरी
- मदरसा जामिया फरुकिया, ग्राम बादशापुर
- मदरसा इस्लामिया अरबिया इसातुल पुरान, पदार्था धनपुरा
- मदरसा इस्लामिया तामिल कुरान, ग्राम इब्राहिमपुर
- मदरसा सकलानिया, ग्राम गुर्जर बस्ती पथरी
- मदरसा फैज़-ए-आम, गुर्जर बस्ती पथरी
- मदरसा गोसिया रहमानिया तालीमुल कुरान, धनपुरा

एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीलिंग की कार्रवाई से पहले नोटिस दिए गए थे, जवाब न मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल समेत कई संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मदरसों के बाहर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।