हरिद्वार। ट्रांसपोर्ट नगर सराय क्षेत्र में शनिवार रात हुई फायरिंग की घटना पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम महेश और रंजीत हैं जो सीतापुर के रहने वाले हैं। पुरानी रंजिश में भड़के दोनों गुटों ने पहले लाठी-डंडों और सरियों से एक-दूसरे पर हमला किया इसके बाद गोलीबारी भी हुई। मौके से एक तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घटना 10 मई की रात लगभग 9 बजे की है जब थाना ज्वालापुर पर एमडीटी के जरिए फायरिंग की सूचना मिली।
ज्वालापुर कोतवाल के निर्देश पर तत्काल फोर्स मौके पर पहुंचा जहां अफरा-तफरी का माहौल था और स्थानीय लोग इधर-उधर भागते नजर आए। मौके से भाग रहे दो युवकों को रोका गया और पूछताछ की गई तो पूरी घटना का खुलासा हुआ। गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वंश सैनी नामक युवक का सावन भास्कर नामक युवक से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर सराय में दोनों गुटों के करीब आठ-आठ से दस-दस लड़के आमने-सामने आ गए। पहले लाठी-डंडे और सरिया चले और फिर फायरिंग भी हुई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं: 1.महेश पुत्र मनोज, निवासी सीतापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार, उम्र 24 वर्ष। 2. रंजीत पुत्र रामलाल, निवासी सीतापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम — उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, हेड कांस्टेबल हिमेश चंद्र, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित, कांस्टेबल रवि कुमार
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी कानून के दायरे में लाया जाएगा।