अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार, 2 जून। आगामी ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर थाना श्यामपुर पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में पुख्ता तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में श्यामपुर थाने में सीएलजी सदस्यों, ग्राम सुरक्षा समिति, विशेष पुलिस अधिकारियों, समुदाय विशेष के प्रतिनिधियों और क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने कहा कि बकरीद का पर्व शांति, भाईचारे और धार्मिक आस्था का प्रतीक है जिसे सभी को सौहार्दपूर्वक मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। खासतौर पर सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर नियंत्रण और गलत सूचना से बचने के लिए आमजन को सजग रहने की आवश्यकता है।थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की जानकारी को बिना सत्यापन के सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से न फैलाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें।

खुले में कुर्बानी पर रोक
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इस बार कुर्बानी केवल बंद स्थानों पर ही की जा सकेगी। सार्वजनिक स्थलों, सड़कों या खुले स्थानों में कुर्बानी की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे सामाजिक सौहार्द बना रहेगा और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र की संवेदनशीलता और सभी समुदायों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
बैठक में मौजूद स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, समुदाय विशेष के प्रतिनिधियों तथा ग्राम प्रधानी व समिति सदस्यों ने भी पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। गोष्ठी के दौरान पुलिस की ओर से यह भी बताया गया कि बकरीद पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए निगरानी बढ़ाई जाएगी। साथ ही पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाएगी।

श्यामपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना से बचें और अगर कोई व्यक्ति या समूह सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही पर्व के दौरान कानून का पालन करें और प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें।