डेस्क। रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने पंजाब को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीत ली है। रजत पाटीदार की कप्तानी में पहली बार आईपीएल कप जीता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलौर ने 190 रन बनाए थे। पंजाब की टीम 185 रन ही बना पाई।
क्या आप जानते हैं आरसीबी की मालिक है देश की सबसे बड़ी लीकर कंपनी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल की एक लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी है, जिसकी मालिक भारत की सबसे बड़ी शराब कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड है। यह कंपनी करीब 200 साल पुरानी है और इसकी स्थापना ब्रिटिश राज के दौरान मद्रास प्रेसीडेंसी में हुई थी। USL वर्तमान में ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो (Diageo) के स्वामित्व में है। कंपनी के मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक प्रवीन सोमेश्वर हैं। एक समय में इस कंपनी के मालिक विजय माल्या थे, जिन्होंने RCB फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत की थी। लेकिन बाद में, कंपनी डियाजियो के नियंत्रण में आ गई। यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड देश की सबसे लोकप्रिय और सस्ती ब्रांडेड शराब मैकडॉवेल्स (McDowell’s No. 1) भी बनाती है, जो इसकी प्रमुख उत्पाद श्रृंखला में शामिल है। आज के समय में USL न केवल भारत की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी है, बल्कि इसका असर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी देखने को मिलता है।