हरिद्वार। गंगा दशहरे के अवसर पर उत्तरी हरिद्वार स्थित श्री गुरु मोती महंत सेवा आश्रम में चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर उर्मिला नंद गिरी के सानिध्य में बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान शोभा यात्रा में देश के कई राज्यों से आए सैकड़ों की संख्या में किन्नर और श्रद्धालु शामिल हुए।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर उर्मिला नंद गिरि ने कहा कि गंगा दशहरा सनातनियों के प्रमुख त्योहार में से एक है जो गंगा नदी की पवित्रता को समर्थित है। गंगा दशहरा के दिन भगवान शिव की जटाओं से गंगा नदी की उत्पत्ति हुई थी इसलिए गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा में स्नान करने से पापों की मुक्ति मिलती है। गंगा दशहरा आत्म-शुद्धि और आत्म-ज्ञान के लिए एक अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि आश्रम में आयोजित भजन संध्या में हरियाणा के प्रसिद्ध सांगी बाबू दान सिंह द्वारा प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर आश्रम के प्रबंधक सुनील तंवर ने कहा कि हरिद्वार में किन्नर अखाड़े का आश्रम स्थापित होना अद्भुत क्षण है। उनके आश्रम में किन्नर अखाड़े से जुड़े संतो का विशेष आदर सत्कार किया जाएगा। इस अवसर पर महंत लिल्ली, पूजा किन्नर, समेत सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे।