रुड़की, 28 अक्तूबर। सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में महिला का पर्स लूटने के मामले में गिरफ्तार आरोपी जीआरपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं। दरअसल मार्च माह में सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहीं एक महिला का पर्स अज्ञात बदमाशों ने छीन लिया था। महिला की तहरीर पर जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान अमजद निवासी पाडली गुर्जर के रूप में की। इसके बाद 26 अक्टूबर को कलियर से अमजद को गिरफ्तार कर रुड़की जीआरपी चौकी लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने घटना को स्वीकार कर लिया। सोमवार देर रात एएसआई अतुल कुमार, सिपाही आशीष कुमार और दो अन्य पुलिसकर्मियों की टीम आरोपी को चोरी हुए मोबाइल और नकदी की बरामदगी के लिए गंगनहर पुल के पास लेकर गई। जीआरपी के अनुसार, बरामदगी के बाद वापसी के दौरान आरोपी ने अचानक सिपाही आशीष कुमार को जोरदार धक्का दिया, जिससे वह गंगनहर में जा गिरा। साथी को बचाने के प्रयास में पुलिसकर्मी कुछ पल के लिए ध्यान नहीं दे पाए और इसी बीच आरोपी हथकड़ी समेत मौके से फरार हो गया।
पुलिसकर्मियों ने आसपास के क्षेत्र में तुरंत तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा और घना इलाका होने के कारण आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
जीआरपी थानाध्यक्ष रचना देवरानी ने बताया कि आरोपी अमजद की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि “आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।”

