हरिद्वार। ईद-उल-जुहा के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर हरिद्वार पुलिस सतर्क हो गई है। बुधवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने पूर्व में हुई घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार किसी भी तरह की चूक न होने देने के निर्देश दिए।
एसएसपी डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह से माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। जरूरत पड़ने पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। त्योहार के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और मस्जिदों के आसपास पुलिस की अतिरिक्त तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। सभी थानों को पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे।

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाने और लोगों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने के भी निर्देश दिए। एसएसपी ने अपील की कि लोग त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें। किसी भी आपात स्थिति या सूचना के लिए पुलिस को तुरंत सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की जा सकती है और सीसीटीवी कैमरों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सतत निगरानी की जाएगी।