मंगलौर, हरिद्वार। ईद के मौके पर जब पूरे देश में खुशियों का माहौल था, उस समय हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सबको स्तब्ध कर दिया। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के कुछ देर बाद ही आरोपी स्वयं थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
मृतक युवक ईद अल-अजहा के अवसर पर अपने गांव आया था। परिजनों के अनुसार, वह सुबह घर से निकला था लेकिन कुछ ही देर बाद गांव के बाहर उसका शव खून से लथपथ मिला। गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरिद्वार के एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के बेटे की कुछ महीने पहले एक नहर में डूबकर मौत हो गई थी। उस समय मृतक युवक भी उसके साथ मौजूद था। तब से ही आरोपी युवक के परिवार को इस घटना के लिए जिम्मेदार मान रहा था। इसी रंजिश में उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर पठानपुर और आसपास के गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। ग्रामीणों में रोष और भय दोनों व्याप्त हैं। ईद के त्यौहार पर हुई इस घटना ने गांव की खुशियों को मातम में बदल दिया।
“घटना बेहद दुखद है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास है।” शेखर चंद सुयाल, एसपी देहात
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी या यह तात्कालिक आवेश में की गई वारदात है। वहीं, मृतक युवक के परिजन आरोपित को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल घर में मातम छाया हुआ है।