हरिद्वार, 10 जून। स्पर्श गंगा अभियान द्वारा आयोजित बारह दिवसीय नि:शुल्क व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन धूमधाम से संपन्न हुआ। यह शिविर 28 मई से शुरू होकर 8 जून तक चला। शिविर का आयोजन स्पर्श गंगा समन्वयक रीता चमोली और संयोजक मनु रावत के मार्गदर्शन में किया गया। समापन कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार, जूस, भोजन और शिक्षण सामग्री वितरित की गई। बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। रीता चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, कथक नृत्य, गायन, सूर्य नमस्कार के साथ-साथ आचरण और व्यवहार संबंधी शिक्षा भी दी गई। यह संपूर्ण प्रशिक्षण कनक आत्रे और रिद्धिश्री राजवंश द्वारा 50 बच्चों को नि:शुल्क प्रदान किया गया।

संयोजक मनु रावत ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक विकास के साथ उनमें आत्मविश्वास और संस्कारों का संचार करना है। शिविर में बच्चों ने पूरी निष्ठा और उत्साह से भाग लिया और हर गतिविधि में रुचि दिखाई। समापन समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशिक्षकों को सम्मानचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

समारोह को सफल बनाने में संदीप सैनी, अश्वनी शर्मा, पार्षद लक्की वालिया, आशीष रावत, प्रिया रावत, मीनाक्षी चमोली, मीनू शर्मा, डॉ. चित्रा शर्मा और शिवा रावत का विशेष सहयोग रहा।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आशीष रावत, प्रिया रावत, रीमा गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, रेणु शर्मा, रजनी वर्मा, बिमला ढोड़ियाल और शर्मिला बगवाड़ी मौजूद रहे।