हरिद्वार, 15 जून। चारधाम यात्रा और आगामी कांवड़ मेले को देखते हुए हरिद्वार पुलिस सख़्ती के मूड में है। नियमों को ताक पर रखकर रौब गालिब करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। ताजा मामला थाना श्यामपुर क्षेत्र का है जहां काली फिल्म और हूटर लगी एक ब्लैक स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया।
एसओ नितेश शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत 15 जून को चौकी चंडीघाट क्षेत्र में इस वाहन को रोका गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उस पर ‘विधायक’ और ‘ब्लॉक प्रमुख’ के स्टीकर भी चस्पा मिले। पूछताछ में सामने आया कि स्कॉर्पियो में सवार चार युवक हैं जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले से हैं और उनका संबंध दूर के किसी ब्लॉक प्रमुख से है। बावजूद इसके पुलिस ने मौके पर ही सख़्त कार्रवाई करते हुए वाहन से काली फिल्म और हूटर हटवाया। साथ ही ‘विधायक’ व ‘ब्लॉक प्रमुख’ लिखे स्टीकर भी उतरवाए गए। पुलिस ने न केवल वाहन को जब्त किया बल्कि विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई।
एसओ नितेश शर्मा ने क्या कहा
“चारधाम यात्रा और कांवड़ मेले के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर पुलिस या प्रशासन को प्रभावित करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नियम सबके लिए बराबर हैं।”
पुलिस की अपील:
श्यामपुर थाना पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में अवैध हूटर, काली फिल्म, और बिना अधिकार के किसी भी तरह के सरकारी पद से जुड़े स्टिकर न लगाएं। ऐसा करना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: अनिल शर्मा, लालढांग