हरिद्वार। कांवड़ मेले से पहले हरिद्वारवासियों और श्रद्धालुओं को एक बड़ी राहत मिल सकती है। चंडीघाट क्षेत्र में गंगा पर बनकर तैयार हुआ नया पुल जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन संतोष यादव ने खुद हरिद्वार पहुंचकर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से परियोजना की प्रगति पर विस्तृत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान संतोष यादव ने पुल की मजबूती, सुरक्षा मानकों और कनेक्टिविटी से जुड़ी तमाम तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि पुल की टेस्टिंग प्रक्रिया सफल रहती है, तो आगामी कांवड़ मेले से पहले ही इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। इससे न सिर्फ हरिद्वार शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होगा बल्कि आने-जाने वाले कांवड़ यात्रियों को भी वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। जिससे व्यवस्था सुगम और सुरक्षित बनेगी।

चेयरमैन संतोष यादव ने हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इस हाईवे की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए। संतोष यादव ने साफ किया कि परियोजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूरा करना एनएचएआई की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गौरतलब है कि चंडीघाट पुल लंबे समय से निर्माणाधीन था और शहर के ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। इसके शुरू होने से न केवल हरिद्वार शहर को राहत मिलेगी, बल्कि आने वाले धार्मिक आयोजनों और पर्वों के दौरान भीड़ नियंत्रण में बड़ी सहायता मिलेगी। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, पुल की टेस्टिंग अंतिम चरण में है। यदि तकनीकी रूप से यह सभी मानकों पर खरा उतरता है, तो अगले कुछ दिनों में ही इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

चेयरमैन के निरीक्षण को लेकर रीजनल ऑफिसर उत्तराखंड विशाल गुप्ता, परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसाईं, मैनेजर टेक्निकल धीरज पांडे, मैनेजर टेक्निकल अमित शर्मा, अतुल कुमार शर्मा और विनोद उनियाल समेत निर्माणाधीन कंपनी के कई अधिकारी उपस्थित रहे।